Advertisement

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के हॉट स्ट्रिप मिल के कमेटी मेम्बरों ने गुरुवार को अध्यक्ष आर रवि प्रसाद और महामंत्री सतीश सिंह से मुलाकात की. इन लोगो ने इस मुलाकात के दौरान मांग की कि कर्मचारियों का जो वेज रिवीजन हो रहा है, वह पांच साल का ही हो. इसके अलावा इन लोगो ने डीए को लेकर एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को 3 रुपये प्रति पॉइंट के हिसाब से बढ़ोतरी की जाए. इसके अलावा स्टील वेज वाले कर्मचारियों का डीए बेसिक में शत प्रतिशत समायोजित करने के बाद एमजीबी 25 फीसदी किया जाए. इन लोगो ने सारे क्लस्टर कर्मचारियों का अपग्रेडेशन एस20 तक जबकि सुपरवाइजर का ग्रोथ वी20 तक किया जाए.
Advertisement
Advertisement