
जमशेदपुर : टाटा स्टील के जुलोजिकल सोसाइटी के कर्मचारियों का बोनस समझौता पर सोमवार को हस्ताक्षर हुआ. इसके तहत इस साल कर्मचारियों को कर्मचारियों के बेसिक व वीडीए का 8.33 फीसदी बोनस दिया जायेगा. 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के बेसिक व वीडीओ जोड़कर कर्मचारियों 8.33 फीसदी बोनस दिया जायेगा. यह भी तय किया गया है कि किसी भी हाल में कर्मचारियों को 11 हजार रुपये से कम और 18750 रुपये से ज्यादा बोनस नहीं दिया जायेगा. इसके बीच ही कर्मचारियों को बोनस दिया जायेगा. बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से कैप्टन अमिताभ और यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत अन्य लोगों ने किया. कर्मचारियों को तत्काल बोनस की राशि भेजने पर सहमति बनी है.