जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज का उनके ही विभाग कोल्ड रोलिंग मिल (सीआरएम) के एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने घेराव कर दिया. उनके कार्यालय में पहुंचकर कर्मचारियों ने मांग की कि डीए में उनका बढ़ोत्तरी कराया जाये. चूंकि, वे वहां से चुनाव जीतकर आते है, इस कारण अगर उनका डीए नहीं बढ़ा तो वे लोग आने वाले चुनाव में सीआरएम से ही हरा देंगे. इस घेराव के दौरान गुस्साएं कर्मचारियों को सहायक सचिव नितेश राज ने शांत कराया और कहा कि वे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और जरूर उनका डीए को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे. इसको लेकर अध्यक्ष और महामंत्री के साथ डिप्टी प्रेसिडेंट के साथ भी बातचीत कर रास्ता निकाला जायेगा ताकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का सम्मानजनक वेतन बढ़ोत्तरी हो सके. घेराव करने वालों में आशीष महतो, रवि कुमार, मंगल हेम्ब्रमम, आशीष महतो, सुनील हांसदा, रेणु कुमारीर, उदय महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.