खबरtata tinplate bonus agreement - टिनप्लेट में भी हुआ बोनस समझौता, इस...
spot_img

tata tinplate bonus agreement – टिनप्लेट में भी हुआ बोनस समझौता, इस साल भी कर्मचारियों को मिलेगा 20 फीसदी बोनस, जानें क्या हुआ समझौता में

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के टिनप्लेट कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एवं गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के बीच सालाना बोनस पर समझौता सोमवार को हो गया. इस समझौते के तहत इस बार भी 20 फीसदी सालाना बोनस पर समझौता हुआ. इसके तहत 895 कर्मचारियों के बीच कुल 5 करोड़ 31 लाख रुपए वितरण किया जाएगा. इसमें पुराने कर्मचारियों को अधिकतम 85122 रुपये और न्यूनतम 53897 रुपए एवं एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 64034 रुपये एवं 19728 रुपये न्यूनतम बोनस की राशि मिलेगी. कंपनी प्रबंधन बोनस की राशि सितंबर माह की सैलरी के साथ भेज देगी.(नीचे भी पढ़े)

समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति, वाइस प्रेसिडेंट एसएंडसी संतोष एंटोनी, जीएम वर्क्स) डॉक्टर सरोज्योति डे, सीएफओ राजीव कुमार चौधरी, डीजीएम एचआरएम एंड एसएस हरजीत सिंह, सीएमएस डॉ रेखा सिंह गांगुली, डीएमईआर, गुरप्रीत सिंह, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेशवर पांडेय, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सतनाम सिंह, गौतम दे, मुन्ना खान,अस्सिटेंट सेक्रेटरी, वकील खान, साईं बाबू राजू, जगजीत सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर टिनप्लेट के सीनियर मैनेजर कारपोरेट कम्यूनिकेशन राजेश कुमार, हेड, सपोर्ट सर्विसेज राजन सिंह, सीनियर मैनेजर टैलेंट शिल्पी सिन्हा, फाइनांस एंड एकाउंट के डिप्टी मैनेजर धृतिरुपा चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!