tata-workers-union-टाटा वर्कर्स यूनियन के फाइनेंस कमिटी की बैठक में 4 माह का एकाउंट पारित, अगले सप्ताह नए अंदाज में हो सकता है कमिटी मीटिंग, 4 कर्मचारियों को दिया गया लांग सर्विस अवार्ड

राशिफल


जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधिकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के फाइनेंस कमिटी की बैठक शनिवार को हुई. टाटा वर्कर्स यूनियन की नई कमिटी बनने के बाद यह पहला फाइनेंस कमिटी की बैठक थी. कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह भी नए थे तो कई पदाधिकारी भी नए थे. डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह भी नए थे जो फाइनान्स कमिटी के चेयरमैन भी है. नवम्बर 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक का एकाउंट को पहले रखा गया जिसको लेकर कई सवाल-जवाब हुआ. इस दौरान यहां आपत्ति जताई गई कि कमेटी मीटिंग होगी उससे पहले ही फाइनेंस कमेटी की मीटिंग हो या जरूरी नहीं होनी चाहिए. यह फाइनेंस कमेटी की बैठक हर दो माह पर होकर अकाउंट को पारित कर देनी चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इस दौरान बचे हुए मार्च 2021 से लेकर जुलाई 2021 तक के अकाउंट को ऑडिट कराकर फिर से फाइनेंस कमेटी में रखने की बात तय की गई. करीब पौने 2 घंटे तक बैठक चली बैठक में अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू समेत तमाम पदाधिकारी और फाइनेंस कमेटी के सदस्य मौजूद थे. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन में 20 साल तक सेवा देने वाले 4 कर्मचारियों को लांग सर्विस अवार्ड भी दिया गया. लांग सर्विस अवॉर्ड पाने वालों में डॉ एमएस सिंह मानस, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह और श्री औरंगजेब शामिल है. इन लोगों को टाइटन की घड़ी गिफ्ट में दी गई. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर और फाइनेंस कमेटी के सदस्य संजय सिंह को सम्मानित भी किया गया क्योंकि उनको प्रधानमंत्री की ओर से श्रम पुरस्कार के लिए चुना गया है.
अगले सप्ताह होगी कमिटी मीटिंग, कई मुद्दा पर हो रहा विचार
टाटा वर्कर्स यूनियन की फाइनान्स कमिटी की बैठक के बाद ही कमिटी मीटिंग होती है. फाइनान्स कमिटी की बैठक के बाद यह तय है कि अगले सप्ताह में जरूर कमिटी मीटिंग होगी. कोरोना को देखते हुए कमिटी मीटिंग में सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल रखना होगा ताकि कोरोना का संक्रमण का खतरा न हो. या तो दो दिन में कमिटी मीटिंग हो या फिर बड़े हाल में किया जाए ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!