टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारियों ने दिखायी एकजुटता, विश्वकर्मा पूजा पर सभी विभागों में किया भ्रमण, वेज रिवीजन व बोनस जल्द करने का मजदूरों ने किया डिमांड, यूनियन को गलत के आगे नहीं झुकने का बनाया दबाव

राशिफल

टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारी एक विभाग में विश्वकर्मा पूजा अर्चना करने के बाद. दिखाते हुए एकजुटता.

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सारे पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखायी. मौका था विश्वकर्मा पूजा का. पूजा के मौके पर सारे ग्यारह पदाधिकारी एक साथ कंपनी के भीतर तीन गाड़ियों में भरकर चले और सारे विभागों और सेक्शन में जाकर पूजा अर्चना की. इसके अलावा मजदूरों से मुलाकात भी की. हालांकि, हर विभाग में यूनियन के पदाधिकारियों को मजदूरों के सवालों से भी दो-चार होना पड़ा. खास तौर पर वेज रिवीजन समझौता और बोनस समझौता के मुद्दे पर मजदूरों ने सवाल भी पूछे, जिसका सहजता से पदाधिकारियों ने जवाब दिया और कहा कि सभी मुद्दों पर बातचीत हो रही है. बोनस समझौता जल्द करने का आश्वासन दिया गया. इसके अलावा यह भी कहा गया कि मजदूरों के डिमांड के मुताबिक ही समझौता किया जायेगा. वेज रिवीजन समझौता जैसे मुद्दे पर यूनियन के सारे पदाधिकारियों को आम मजदूरों ने साफ तौर पर कहा कि मजदूर हितों के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाये. हर हाल में वेज रिवीजन समझौता वैसा ही हो कि आने वाली पीढ़ियों को भी असहज नहीं लगे और ऐसी गलती नहीं कर दिया जाये, कि आने वाले दिनों तक मजदूरों का ग्रोथ ही रुक जाये. यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय समेत सभी ग्यारह पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय दिया और कहा कि वे लोग बेहतर ही समझौता करने का प्रयास करेंगे ताकि कंपनी भी ठीक चले और मजदूरों का भी नुकसान नहीं हो सके.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!