TATA MOTORS NEWS : टाटा मोटर्स व कमिंस में ब्लॉक क्लोजर शुरू, ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता एक साथ होना तय, एबी लाल व गिरीश वाघ का इंतजार, छुट्टी के दिन मेन व साउथ गेट ही खुलेंगे

राशिफल

टाटा मोटर्स


जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में आज 6 सितंबर से ब्लॉक क्लोजर हो गया है। ब्लॉक क्लोजर कल शनिवार तक रहेगा. 2 दिनों के ब्लॉक क्लोजर के बाद 8 सितंबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. कंपनी 3 दिनों के बंदी के बाद 9 सितंबर, सोमवार को पुनः खुलेगी. कंपनी के आर्डर में गिरावट के कारण कंपनी को ब्लॉक क्लोजर लेना पड़ा. इस दौरान उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप है. इससे पहले कई विभागों में नाइट शिफ्ट के साथ-साथ अब बी शिफ्ट भी बंद हो गया है. इससे पहले पिछले माह में 24 अगस्त, शनिवार को कंपनी ब्लॉक क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 21 ब्लॉक क्लोजर लिए जा चुके हैं जबकि आगामी 6-7 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर के बाद इसकी संख्या 23 हो जाएगी. हाल ही में कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच समझौता हुआ, जिसमें ब्लॉक क्लोजर के दिन को बढ़ाकर 39 दिन कर दिया गया था. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी के सभी स्थाई समेत अन्य कर्मियों को नियमानुसार आधे दिन का वेतन दिया जाएगा.
टाटा कमिंस में शुक्रवार को ब्लॉक क्लोजर, शनिवार को फ्लेक्सी लीव

टाटा कमिंस ने टाटा मोटर्स की तर्ज पर 6 सितंबर को ब्लॉक क्लोजर घोषित किया है जबकि शनिवार को पूर्ववत फ्लेक्सी लीव रहेगा. यानी आवश्यकता अनुसार विभिन्न विभागों में कार्य के अनुसार कर्मचारियों को बुलाया जाएगा. कंपनी 9 सितंबर सोमवार को खुलेगी.
टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता की प्रगति

दूसरी ओर, टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन एवं बोनस एक साथ होना तय माना जा रहा है यानी एक ही दिन दोनों ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता पर हस्ताक्षर कर लिया जाएगा. पहले यह समझौता 9-10 सितंबर तक होना था. परंतु कंपनी के मैन्यूफैक्चरिंग हेड एबी लाल के जमशेदपुर आगमन की तिथि 2 दिन के लिए आगे बढ़ गई है. अब उनके साथ टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट गिरीश वाघ भी आएंगे. यह दोनों ही अधिकारी 11 सितंबर तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 12 सितंबर को यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कंपनी की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. उम्मीद है 12 या 13 सितंबर तक ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता एक साथ करा लिया जाएगा. यहां बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों का 1 अप्रैल 2019 से ग्रेड रिवीजन लंबित है.
ब्लॉक क्लोजर व छुट्टी के दिन मेन व साउथ गेट ही रहेंगे खुले

टाटा मोटर्स में ब्लॉक-क्लोजर होने, किसी प्रकार के अवकाश या फिर रविवार के दिन कंपनी का मेन गेट व साउथ गेट का ही प्रयोग करना होगा. उस दिन कंपनी का आउटर कॉम्पलेक्स गेट व टाटा हिताची (टीएचसीएम) गेट बंद रहेगा. इसे लेकर टाटा मोटर्स के प्रशासनिक प्रमुख ने एक अधिसूचना जारी की है. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कंपनी बंदी के समय में कर्मचारी केवल मुख्य गेट एवं साउथ गेट से ही आना-जाना करेंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!