टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस खुली, प्रोडक्शन की रफ्तार धीमी, 12 के बाद अब वेज रिवीजन या बोनस पर वार्ता

राशिफल

जमशेदपुर : ब्लॉक क्लोजर के बाद सोमवार को टाटा कमिंस खुल गई. कंपनी में शनिवार को फ्लेक्सी ऑफ रहा. इसे लेकर कंपनी का कामकाज बंद रहा. शुक्रवार को कंपनी में ब्लॉक-क्लोजर था. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहा. ऐसे में कंपनी तीन दिन बाद सोमवार को खुली. वैश्विक बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में छायी मंदी के कारण वाहनों के इंजन की बिक्री में कमी आई है. ऑर्डर घटने का सीधा प्रभाव कंपनी के उत्पादन पर पड़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में अक्टूबर माह से सुधार होना शुरू होगा. इसी तरह टाटा मोटर्स में इस माह का पहला ब्लॉक-क्लोजर छह व सात सितंबर को था. आठ सितंबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश था. ऐसे में कंपनी तीन दिनों की बंदी के बाद नौ सितंबर, सोमवार को खुल गयी. कंपनी में समान्य उत्पादन के साथ शॉप-फ्लोर के बाहर रौनक लौट आयी. इससे पहले पिछले माह में 24 अगस्त शनिवार को कंपनी ब्लॉक-क्लोजर में थी. कंपनी प्रबंधन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अब तक 21 ब्लॉक-क्लोजर ले चुकी थी. छह व सात सितंबर के क्लोजर के बाद इसकी संख्या बढ़कर अब 23 हो चुकी है. कंपनी प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच हुए समझौता के मुताबिक, ब्लॉक-क्लोजर 39 दिन लिया जा सकता है. हालांकि, पहले यह संख्या 24 दिन ही था. अब 16 दिन और ब्लॉक क्लोजर कंपनी ले सकती है, जो वर्क-ऑर्डर पर निर्भर करेगा. वैसे टाटा कमिंस हो या फिर टाटा मोटर्स, उत्पादन में उतनी रफ्तार अब भी नहीं आ पायी है.
टाटा मोटर्स में 12 सितंबर के बाद ही संभव होगा वेज और बोनस वार्ता

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग हेड एबी लाल व कमर्शियल व्हेकिल बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) के प्रेसिडेंट गिरीश वाग 11 सितंबर को टाटा मोटर्स पहुंचेंगे. खबर है कि यहां पहुंचने के दूसरे दिन 12 सितंबर को कंपनी अधिकारियों व यूनियन पदाधिकारियों के साथ उनकी वार्ता होगी. फिर ग्रेड व बोनस पर एक साथ सहमति बनाकर समझौते कराने का प्रयास होगा. कर्मचारियों का ग्रेड एक अप्रैल 2019 से लंबित है. कर्मचारियों के ग्रेड बोनस पर प्रबंधन-यूनियन के बीच लगातार वार्ता जारी है। समय रहते समझौते कराने का प्रयास हो रहा है. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!