खबरटाटा मोटर्स : वेतन समझौता व बोनस को लेकर नहीं बनी बाात,...
spot_img

टाटा मोटर्स : वेतन समझौता व बोनस को लेकर नहीं बनी बाात, कमेटी मीटिंग गुरुवार को, प्रबंधन के स्थायीकरण नहीं करने के प्रस्ताव पर यूनियन का इनकार

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मियों के वेतन समझौता पर वार्ता टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं प्रबंधन के बीच बुधवार सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक चली. इस बैठक में प्लांट हेड विशाल बादशाह, आइआर हेड दीपक कुमार, अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह सम्मिलित हुए. इस बैठक में प्रबंधन की ओर से टाटा स्टील की तर्ज पर जो वहां शुरुआती में एनएस ग्रेड का पैकेज था, उसी को टाटा मोटर्स में लागू करने का प्रस्ताव दिया. अब तक जितनी बैठक हुई है हर बार एनएस ग्रेड एवं स्थाईकरण के विषय पर ही बात अटकती रही है. प्रबंधन की ओर से मंदी को देखते हुए स्थायीकरण में असमर्थता जताई जा रही है. इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद अध्यक्ष व महामंत्री ने एनएस ग्रेड को इस प्रस्ताव के रूप में मानने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद प्रबंधन की ओर से एक दूसरा प्रस्ताव दिया. इसके बाद तत्काल टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक बुधवार को सुबह 11 बजे से बुलाई गई. इस बैठक में अध्यक्ष गुरमीत सिंह व महामंत्री आरके सिंह बारी-बारी से एनएस ग्रेड के संबंध में जो बातचीत प्रबंधन से हुई है, जो प्रस्ताव आया है, उसको डिटेल्स में पदाधिकारियों के समक्ष रखें और पदाधिकारियों से चर्चा के बाद यह प्रस्ताव पास किया गया. एनएस ग्रेड का यह स्वरूप जो प्रबंधन की ओर से दिया गया है, वह यूनियन नहीं मानेगी. बैठक में यह भी तय हुआ गुरुवार की सुबह 10 बजे से कमिटी मीटिंग बुलाई जाए और उसमें कमिटी मेंबर्स से भी राय ली जाए और वर्तमान स्थिति को बतलाया जाए. इस बैठक में पीके दास, चिंटू कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, केपी शर्मा, नवीन कुमार, रवि जसवाल, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, आरएन सिंह, मोहम्मद अमांनुद्दीन, अशोक उपाध्याय, आरआर दुबे, बी के शर्मा, अनिल शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, अजय भगत आदि शामिल हुए.
विश्वकर्मा पूजा में कृष्णा राव की टीम करेगी परफॉर्म
इस वर्ष टाटा मोटर्स कंपनी में जो विश्वकर्मा पूजा में गीत संगीत का कार्यक्रम होता है, उसे कृष्णा राव की टीम द्वारा परफॉर्म किया जाएगा. बड़े दिनों बाद जमशेदपुर के जाने-माने भजन गायक एवं मधुर संगीत वाली टीम विश्वकर्मा पूजा में अपनी कला का प्रदर्शन करने जा रही है. इस संबंध में श्री राव ने अध्यक्ष व महामंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!