खबरtatanagar-e-bike-facility-पर्यावरण दिवस पर मेट्रो की तर्ज पर टाटानगर स्टेशन में भी शुरू...
spot_img

tatanagar-e-bike-facility-पर्यावरण दिवस पर मेट्रो की तर्ज पर टाटानगर स्टेशन में भी शुरू हुई ई-बाइक की सुविधा, महिला यात्री ने किया शुभारंभ, सीनियर डीसीएम और एआरएम ने की सवारी, देखें-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर रेल प्रबंधन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेएसआर ऑन विल के सहयोग से ई-बाइक की सुविधा का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस सुविधा का उदघाटन महिला रेल यात्री ने सीनियर डीसीएम और एआरएम की उपस्थिति में फीता काटकर किया. इस सुविधा के शुरू होने से झारखंड राज्य के पहले स्टेशन में टाटानगर शुमार हो गया है. सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने बताया की मेट्रो स्टेशन के तर्ज पर अब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों को ई-बाइक की सुविधा नॉमिनल चार्ज पर प्राप्त होगी. कहने का मतलब है चंद घंटों के लिए अगर कोई यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन आते हैं और दो-चार घंटे काम करने के बाद उन्हें पुनः टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है, तो 2-4 घंटे के लिए उन्हें टाटानगर रेलवे स्टेशन से ई-बाइक की सुविधा प्राप्त होगी. इस सुविधा को पाकर यात्री शहर में बड़ी आसानी से अपने काम को निपटा सकते हैं. इस सुविधा में यात्रियों को पेट्रोल भराने के भी झंझट से मुक्ति मिलेगी. गौरतलब है कि टाटानगर स्टेशन में ई-बाइक की सुविधा शुरू होने के बाबत शार्प भारत ने सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी, जो आज धरातल पर दिख रही है. (नीचे भी पढ़ें व देखें वीडियो)

डीआरएम ने ऑनलाइन उदघाटन में लिया भाग
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन मोड में डीआरएम विजय कुमार साहू भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. वहीं मौके पर की सीनियर डीसीएम, एआरएम, स्टेशन मैनेजर ओपी शर्मा, सीसीआई स्टेशन अंजनी कुमार राय, सीसीआई लाइन संतोष कुमार, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल सुनील कुमार समेत रेल कर्मचारी इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर सीनियर डीसीएम और एआरएम स्वयं ई बाइक चलाकर इस सुविधा का लुत्फ उठाते नजर आए. वही जानकारी देते हुए एआरएम विनोद कुमार ने कहा कि इससे कम समय के लिए टाटानगर पहुंचे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बैटरी से चलने वाली ई बाइक सुविधा की शुरुआत 10 बाइक से की जा रही है. आगे जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि सेकंड एंट्री गेट में बहुत जल्द बड़े वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्टेशन बनाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर कर काम करने वाले संस्थानों से आग्रह किया है कि वे आगे आकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ मिलकर यात्री सुविधा के क्षेत्र में काम कर सकते हैं.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!