Tatanagar-Railway : टाटानगर रेलवे स्टेशन मेन गेट, पुरानी बिल्डिंग एवं सेकंड एंट्री गेट के समक्ष रिजर्वेशन काउंटर की समान सुविधा उपलब्ध करायी जाये : सरदार शैलेंद्र सिंह

राशिफल

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को लेकर वाणिज्य विभाग द्वारा बर्मामाइंस सेकंड एंट्री गेट के नए भवन में बुकिंग रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा देने का निर्णय लिया है. साथ ही मेन गेट पुरानी बिल्डिंग में अब केवल सीनियर सिटीजन, विकलांग, वीआईपी एवं करंट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसे लेकर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं नागरिक संघर्ष समिति जमशेदपुर के सरदार शैलेंद्र सिंह ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि रेलवे के इस निर्णय से जमशेदपुर के आधे क्षेत्र की आबादी प्रभावित होगी, जिसमें जुगसलाई, परसुडीह, करनडीह, बागबेड़ा, राजनगर, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची आदि कई क्षेत्र आते हैं. अत: इस विषय पर उचित कार्रवाई कर सभी लोगों को मेन गेट पुरानी बिल्डिंग एवं सेकंड एंट्री गेट भवन में दोनों स्थानों पर समान रूप से रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा उपलब्ध करवायी जाये.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!