Tatanagar-Railway : रेलवे मेंस यूनियन ने सीएमडी का किया स्वागत, कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधा को लेकर की डिमांड

राशिफल

जमशेदपुर : टाटानागर रेलवे अस्पताल में PCMD/S.E.RLY. डा मिहिर लाल चौधरी के आगमन पर मेंस युनियन के मंडल संयोजक एवं एस. ई. रेलवे मेंस युवा के अतिरिक्त महासचिव जवाहर लाल ने रविवार को उनका स्वागत किया. साथ ही अस्पताल में दो बेड का I. C. U., सेन्ट्रल कुलिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने, रेलवे कालोनी में कचड़ा हटाने के लिए दो साल से बंद पडे़ टेंडर को फिर शुरू करने, डाक्टरों एवं स्टाफ के रिक्त पदों को भरने, सभी तरह के जांच की व्यवस्था करने, निजी अस्पतालों में रेफरल की सुविधा सरल करने, छोटे आपरेशन के लिए गार्डनरिच के बजाय यहां सुविधा उपलब्ध कराने एवं रेलवे के नियमानुसार वर्ग 3 के रेलकर्मी को भी केबिन की सुविधा देने की मांग की गई.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!