जमशेदपुर : हरिद्वार से चलकर पूरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में सवारी कर रही 41 वर्षीय गुरुवारी देवी की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे टाटानगर में उतारा गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को रेलवे अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवारी को तबीयत पूर्व से ही खराब थी. ट्रेन में सफर करने के दौरान बिलासपुर से उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. वहां जांच के बाद उसे टाटानगर स्टेशन में उतारा गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
[metaslider id=15963 cssclass=””]