जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे यार्ड के पास हुई मालगाड़ी दुर्घटना और दो इंजन दुर्घटना के मामले में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने जांच की है. जांच के बाद श्री साहू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुर्घटना में दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एक ही स्थान पर दो-दो दुर्घटनाएं होना आश्चर्यजनक है. दुर्घटना का कारण बोल्डर की कमी भी हो सकता है. दुर्घटना के बारे में डीआरएम ने कहा कि भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर बोल्डर की कमी होना भी मालगाड़ी दुर्घटना का कारण हो सकता है. रेलवे को काम कराने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे थे, लेकिन इन सारी बातों से रेलवे को कोई लेना-देना नहीं है. दुर्घटना हुई है और इसके लिए कमेटी भी बनी है. रिपोर्ट के आते ही कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने रेलवे के विस्तारीकरण पर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हल्दीपोखर के पास एक माल रखने का यार्ड बनेगा. इसके अलावा टाटा से गोमो तक का इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हो चुका है. पूरा लाइन को इलेक्ट्रिफाइ किया जायेगा. इसके अलावा यह भी बताया गया कि तीसरे लाइन को भी बनाने का काम तेज चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यहां माल की ढुलाई और बढ़ाने की जरूरत है, जिसके लिए माल ढुलाई का स्पेसल लाइन ही तैयार होगा.
tatanagar-station-accident-टाटानगर स्टेशन में दो दिनों में 3 मालगाड़ी दुर्घटना पर दोषी नपेंगे, डीआरएम बोले-माल ढुलाई का नया हब तैयार होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन-देखिये-video-डीआरएम ने क्या-क्या दी जानकारी
[metaslider id=15963 cssclass=””]