खबरtatanagar-station-रेलवे के अधिकारियों और सिंहभूम चेंबर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक,...
spot_img

tatanagar-station-रेलवे के अधिकारियों और सिंहभूम चेंबर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक, कई पर बनी सहमति, पूरे देश में जा सकेगा पार्सल व तैयार माल, जुगसलाई ओवरब्रिज से लेकर बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री जैसी सुविधाओं पर फैसला

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय रेल के चक्रधरपुर मंडल और कोल्हान की सबसे बड़ी संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के बीच स्काइप के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग हुई. इस बैठक में रेलवे की तरफ से डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, सीनियर डीएम को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सीसीआइ टाटा संतोष कुमार प्रसाद, एसोसिएट जीएम मनीष कुमार पांडेय जबकि चेंबर की ओर से अध्यक्ष अशोक भालोटिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, दिनेश चौधरी, मानव केडिया समेत अन्य लोग मौजूद थे. डीआरएम ने अपने सम्बोधन में बताया की महामारी के इस समय में सभी को साथ मिलकर चलना है. उन्होने बताया कि इस वक्त रेलवे अपने पार्सल क्षमता (कैपेसिटी) का 60 % उपयोग कर पा रहा है. उन्होने बताया कि चक्रधरपुर मंडल सभी स्थानों के लिए पार्सल बुकिंग करने के लिए तैयार है. रेलवे और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से छोटे पार्सल की भी बुकिंग हो रही है. जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे संसाधन बढ़ाये जाएंगे. टाटानगर स्टेशन पर शत-प्रतिशत कम्प्युटराइज्ड और 24 घंटे की बुकिंग उपलब्ध है. एक सवाल के जवाब में उन्होने बताया कि आप अपने पार्सल का ट्रैकिंग भी कर सकते है. सामान को कहां और किस प्रकार पहुंचाना है यह रेलवे की जिम्मेदारी है, यह उन पर छोड़ दिया जाये. कई सुझाव मसलन भाड़ा, कंटेनर सर्विस, अन्य बड़े शहरों को पार्सल से जोड़ने पर उन्होने अपनी सहमति जताई. उन्होंने अनुरोध किया कि पार्सल को अच्छी तरह से पैक करके, मार्किंग करके बुक कराये ताकि वो रास्ते में कही गुम न जाए. उन्होने बताया कि रेलवे हर प्रकार के छोटे-बड़े एवं फुल वैगन लोड सामान को लेने के लिए तैयार है. उन्होने अनुरोध किया कि चक्रधरपुर मंडल में कई नयी रेलवे साइडिंग का निर्माण हुआ है और आवश्यकता पड़ने पर नयी साइडिंग उपलब्ध कराई जा सकती है. व्यवसायी इसका भरपूर लाभ उठाये. मानिध पाठक ने बताया कि उनके पास प्रयाप्त भण्डारण की सुविधा है और जरुरत पड़ने पर इकट्ठा कर छोटे सामानो को भेजा जा सकता है. पैसेंजर सुविधा पर भी कई सुझाव चेंबर द्वारा दिया गया, जिस पर भी उन्होंने सकारातमक रूख अपनाया. उन्होंने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा. पार्किंग कर्मचारियों को हिदायत दी जायेगी कि पैसेंजर के साथ अच्छा व्यवहार करें. जुगसलाई रोड ओवर ब्रिज का काम रेलवे की तरफ से पूर्ण हो चुका है और अब एप्रोच का काम राज्य सरकार को मुहैया करना है. बर्मामाइंस की ओर के सेकेंड इंट्री का ओवरब्रिज पर काम चालू है और अगले 8 से 9 महीनो में पूर्ण हो जाएगा. स्टील एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ाने, यशवंतपुर की गाडी का फेरा बढ़ाने और जयपुर की गाड़ी को शुरू कराने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया. उन्होने अनुरोध किया कि चेंबर अपनी मांगों को लिखकर भेजे ताकि उस पर कार्रवाई हो सके. उन्होने चैम्बर के साथ एक वृहद मीटिंग करने का आश्वासन दिया, जिसमे वे अपनी टीम के साथ चेंबर में आकर सभी सदस्यों को सम्बोधित करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading