tatanagar-station-incident-हावड़ा-रांची इंटरसिटी ट्रेन में घाटशिला से भागी महिला, टाटानगर में आरपीएफ के साथ की धक्का-मुक्की, स्टेशन में आधे तक अफरा- तफरी का मौहाल

राशिफल

जमशेदपुर: हावड़ा रांची इंटरसिटी ट्रेन में घाटशिला से सवार होकर एक महिला घर से भाग निकली. महिला के परिजनों ने घाटशिला में इसकी खबर रेलवे प्रशासन को दी, जिसके बाद शाम पांच बजे तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के आने पर आरपीएफ की महिला जवानों ने उसे उतारने की कोशशि की. तब स्टेशन का नजारा ही बदल गया. उक्त महिला आरपीएफ की महिला पदाधिकारी व जवानों से भिड़ गई. महिला को मिलकर पांच-पांच जवान भी काबू नहीं कर पा रहे थे.(नीचे भी पढ़े)

नजारा और भी भयावह तब हो गया जब स्टेशन पर यात्रियों ने देखा कि महिला ने जवानों पर हाथ चला दिया. महिला उनसे खुद को छुड़वाकर ट्रैक पर इधर-उधर भागती रही. करीब बीस मिनट पर बाद स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे महिला को काबू में किया गया. तब तक महिला के परिजन भी घाटशिला से सड़क मार्ग से टाटानगर स्टेशन पहुंच गए. परिजनों ने आरपीएफ को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति खराब है, जिसका इलाज चल रहा है. तब आरपीएफ ने महिला को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक स्टेशन में अफरा-तफरी मची रही.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!