जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोविड काल और उसके बाद भी यात्रियों की उत्कृष्ट सेवा में निरंतर योगदान देने के लिए शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन की ओर से आधा दर्जन संस्थाओं को स्मृति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया. इसे लेकर टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर सभागार में एक सादा समारोह आयोजित किया गया. कोविड काल में रोटरी क्लब ने यात्रियों की की सेवा में बहुमूल्य योगदान दिया. उसके अलावा अभी हाल में सेकेंड एंट्री गेट में ठंडे पानी की मशीन, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में आठ कूलर, गार्डेन, आवारा कुत्तों को रेबीज वैक्सीनेशन देना, सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई थी. (नीचे भी पढ़े)
इसे लेकर डीआरएम विजय कुमार साहू व सीनियर डीसीएम मनीष पाठक के हस्ताक्षर युक्त स्मृति पत्र प्रदान किया. यह सम्मान रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर, रोटरी वेस्ट, रोटरी दलमा, रोटरी मीड टाउन, इनर व्हील क्लब जमशेदपुर और इनर व्हील वेस्ट के प्रतिनिधियों को दिया गया. इस समारोह में टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक बिनोद कुमार, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंस प्रसाद, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय, डिप्टी एसएस कमर्शियल सुनील कुमार, अर्पिता माइती सहित संस्था के प्रतिनिधियों में अंजनी निधी, मुरली मनोहर, शिवराजा राम, मधुमिता सतरा, उर्वशी वर्मा, नीवा मिश्रा, डॉ मंजू सिंह, विनीता साह आदि उपस्थित थे.