जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर में रविवार तड़के जिला वीरभूम के पाईकुड़ गांव निवासी शेख अख्तर आलम की जेब पॉकेटमार ने मार ली. उसके पर्स में एक हजार नकद व एटीएम था. भुक्तभोगी यात्री ने इसकी शिकायत आरपीएफ को की. उसी वक्त चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ अपराध नियंत्रण टीम के अवर निरीक्षक रामबाबू सिंह अपनी टीम के साथ स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे. चोरी की सूचना पर वे सक्रिय हुए और संदिग्ध युवक को स्टेशन से पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से पूर्व में साढ़े चार हजार नकद, चार एटीएम बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी मो. सद्दाम उर्फ राजा बाबू कपाली का रहने वाला है. उसने आरपीएफ को बताया कि इसके पूर्व भी उसने दो यात्रियों की जेब मारी थी. आरपीएफ ने उसे जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है.