tatanagar train cancelled – टाटानगर से खुलने वाली स्टील और इस्पात एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, यात्री परेशान, जाने क्या है वजह

राशिफल

जमशेदपुर : आदिवासी सेंगल अभियान के होने वाले रेल चक्का रोको आंदोलन के कारण ट्रेन यातायात काफी प्रभावित रही. शनिवार को टाटा से हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें टाटानगर से खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल, टाटानगर से हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, टाटानगर से खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल, टाटानगर खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल, खड़गपुर टाटानगर पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, खड़गपुर टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है. हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को खड़गपुर मिदनापुर आगरा बोकारो स्टील सिटी कोटशिला मुरी हटिया राउरकेला होते हुए लाया जाएगा. इसी तरह भुवनेश्वर संपर्क क्रांति ट्रेन को भी डाइवर्ट किया गया है. इस ट्रेन को गोमो आदरा मिदनापुर होते हुए गंतव्य की ओर रवाना किया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!