टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन कैडेट्स ने जीता चौथे ऑल इंडिया नेशनल स्पोर्ट कलाइंबिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) के कैडेट्स ने सिक्किम के केमची में स्थित इंडियन हिमालय सेंटर फॉर एडवेंचर ऐंड इको-टूरिज्म स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल में आयोजित चौथे ऑल इंडिया आइएमएफ नेशनल स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैम्पियनशिप में 5 गोल्ड और 2 ब्रांज मेडल जीते. प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गयी थी- स्पीड क्लाइंबिंग और लीड क्लाइंबिंग.

विजेताओं की सूची इस प्रकार है :

  1. अनिशा वर्मा : लीड क्लाइंबिंग में गोल्ड और स्पीड क्लाइंबिंग में गोल्ड (जूनियर गर्ल)
    अनीशा वर्मा को 10:75 सेकंड के नए स्पीड नेशनल रिकर्ड के साथ सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया
  2. अमन वर्मा : लीड क्लाइंबिंग में गोल्ड और स्पीड क्लाइंबिंग में ब्रांज (जूनियर ब्वॉयज)
  3. विदुला अभाले: स्पीड क्लाइंबिंग में गोल्ड और लीड क्लाइंबिंग में ब्रांज (सब जूनियर गल्र्स)
  4. सूरज सिंह : स्पीड क्लाइंबिंग में गोल्ड (सब जूनियर ब्वॉयज)
    प्रतियोगिता में पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और मय क्षेत्रों से कुल 157 क्लाइंबरों ने हिस्सा लिया. सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब जीतने और 10.75 सेकंड के अपने ही रिकर्ड को तोड़ते हुए 10.75 सेकंड का नया नेशनल स्पीड क्लाइंबिंग रिकॉर्ड बनाने वाली अनिशा का यह प्रदर्शन किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीएसएएफ के एक स्पोर्ट क्लाइंबिंग कैडेट्स द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!