जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों के वेज रिवीजन समझौता को लेकर आफत हो चुका है. मैनेजमेंट की ओर से कर्मचारियों पर वेज कॉस्ट (वेतन पर होने वाले खर्च) को कम करने की दुहाई देकर वेज रिवीजन में डीए में बदलाव करने को लेकर कोशिश शुरू की है जबकि कई सारे कदम ऐसे उठाये गये है, जिससे ऑफिसरों की सुविधाएं बढ़े. इस कड़ी में अब टाटा स्टील के सारे ऑफिसरों के लिए फ्लेक्सी आवर की ड्यूटी शुरू कर दी गयी है. शनिवार और रविवार की छुट्टी के साथ ही सारे ऑफिसरों के लिए वर्किंग आवर यानी काम करने का घंटा सुबह साढे आठ बजे से शाम के छह बजे तक तय किया गया था. लेकिन अब नये सिरे से यह तय कर दिया गया है कि अगर अधिकारी चाहे तो अपने घर से भी काम कर सकते है यानी वर्क फ्राम होम की सुविधा दे दी गयी है, जो माह में तीन दिन कोई भी पदाधिकारी ले सकता है. इसके अलावा फ्लेक्सी आवर की भी शुरूआत कर दी गयी है. फ्लेक्सी आवर के तहत अगर कोई अधिकारी को शाम को छह बजे तक काम है या उससे पहले काम है तो वह सुबह सात बजे से काम शुरू कर सकता है और पहले शाम को साढ़े चार बजे भी जा सकता है. काम करने का घंटा वहीं करके कोई भी अधिकारी अपना निजी काम भी कर सकता है. यह फ्लेक्सी आवर अभी से ही लागू किया गया है. इससे ऑफिसरों को राहत मिल रही है. करीब छह हजार कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. वैसे कर्मचारियों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि अधिकारियों को सुविधाएं ही सुविधा मिल रही है और कर्मचारियों की सुविधाओं में हर दिन कटौती हो रही है. यूनियन कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती को लेकर कोई ठोस आवाज नहीं उठा पा रही है.