टाटा स्टील का स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हाई परफॉमेर्ंस सेंटर में पोषण पर फोकस

राशिफल

जमशेदपुर : पोषण (न्यूट्रिशन) और प्रदर्शन पोषण (परफॉमेर्ंस न्यूट्रिशन) के महत्व पर एथलीटों के बीच अधिक जोर और जागरूकता लाने के लिए टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तहत हाई परफॉमेर्ंस सेंटर टीम ने ‘पोषण सप्ताह समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया. स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में टाटा आर्चरी एकेडमी, टाटा फुटबॉल एकेडमी और नवल टाटा हॉकी एकेडमी के कैडेट्स, कोचों और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के कोच व कर्मचारी समेत 130 से अधिक लोगों ने भाग लिया. हेड स्किल डेवलपमेंट कैप्टन अमिताभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. चीफ स्पोटर्स मुकुल चौधरी और हेड स्पोटर्स आशीष कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे. कार्यक्रम काफी इंटरेक्टिव था और विभिन्न अकादमियों के कैडेटों ने सक्रिय भागीदारी की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!