जमशेदपुर EMPLOYMENT : टीआरएफ में होगी बहाली, 12 सितंबर को गोलमुरी इंप्लायमेंट एक्सचेंज पहुंच जाइये, जानिये क्या लेकर आना है, कैसे होगी बहाली

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टाटा रोबिन फ्रेजर (टीआरएफ) द्वारा बड़े पैमाने पर बहाली की जायेगी. बर्मामाइंस स्थित टीआरएफ कंपनी में आइटीआइ पास फिटर, वेल्डर, फेब्रिकेशन व मशीनिस्ट पद पर बहाली निकाली गयी है. इसको गोलमुरी स्थित सरकार के इंप्लायमेंट एक्सचेंज (नियोजनालय) के माध्यम से बहाली ली जायेगी. बहाली के लिए ऑनस्पॉट चयन 12 सितंबर को होगा. इन सारे पदों के लिए दो से पांच साल का तर्जुबा होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्रसीमा 18 से 30 साल तय किया गया है. चयनित उम्मीदवार को न्यूनतम 8198 रुपये से लेकर 10886 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सारे श्रम कानूनों के तहत बेनीफिट दिया जायेगा. नियोजनालय में नौकरी के लिए आने वाले आवेदकों को गोलमुरी नियोजनालय में उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक/नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति, पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैध निबंधन कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि (दिनांक 12/09/2019) को सुबह दस बजे सुबह 11.30 बजे तक कैम्प स्थान पर उपस्थित होना है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!