जमशेदपुर : झारखंड में 71 हजार शिक्षकों के पद सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. इसे लेकर विभाग ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतों को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत राज्य भर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य गठन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति होनी है. पद सृजन के बाद शिक्षकों की नियुक्ति होने से पारा शिक्षक सराकारी शिक्षक बन सकते हैं. प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में 50 फीदसी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है. इन पदों पर सृजन के बाद नियुक्ति से 35 हजार पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बन सकते है. वहीं प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में फिलहाल 22728 पद रिक्त हैं. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद नियमावली, वित्त व कार्मिक विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. झारखंड राज्य में पिछली प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 में बनायी गयी थी. नयी नियमावली में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का प्रावधान किया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. नियुक्ति परीक्षा का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किया जायेगा.