
जमशेदपुर : टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी का चुनाव आगामी रविवार 7 फरवरी को होना है. कोल्हान क्षेत्र में दो कालेजों को इसके लिए सेंटर बनाया गया है. जिसमे जमशेदपुर ग्रेजुएट कालेज और टाटा कालेज चाईबासा शामिल है. शनिवार को इलेक्सन टीम मतदान की तैयारियों का जायज़ा लेने ग्रेजुएट कालेज पहुँची. जहां इन्होंने मतदान कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वैसे टाटा कालेज चाईबासा में केवल 15 वोटर है. वहीं जमशेदपुर ग्रेजुएट कालेज में 180 के करीब मतदाता है. मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर साढ़े बारह बजे तक चलेगी और दोपहर ढाई बजे के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद देर शाम तक नतीजे आने की संभावना है.