पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना शिक्षक दिवस

राशिफल

जमशेदपुर : न्यू बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मोतीलाल सिंह, पूर्व शिक्षा पदाधिकारी एसपी सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रदीप पांडेय समेत शिक्षकों व विद्यार्थियों ने महान शिक्षक व भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीएड की प्रशिक्षु मनीषा द्वारा संस्कृत में स्वागत गान की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति रही. कार्यक्रम का संचालन दशवीं कक्षा की छात्रा रिया एवं नौवीं कक्षा की जिया ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!