खबरलॉकडाउन के मद्देनजर सहायता कार्य में जुटा टीम संघर्ष परिवार
spot_img

लॉकडाउन के मद्देनजर सहायता कार्य में जुटा टीम संघर्ष परिवार

राशिफल

जमशेदपुर : शहर में पहले लॉक डाउन के समय से ही टीम संघर्ष परिवार ने धरातल पर अपना कार्य करना शुरू कर दिया था. 23 मार्च 2020 को ही टीम संघर्ष परिवार एमजीएम कॉलेज परिसर पहुंचा माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में, सभी जानते हैं वही इस महामारी कोरोना का टेस्टिंग लैब है. लेकिन उस वक्त वहां किसी भी पदाधिकारी के पास N95 मास्क उपलब्ध नहीं था. टीम संघर्ष परिवार पूर्व से ही एहतियातन के तौर पर कुछ संख्या में N95 3 Layer Fluid Shield मास्क मंगवा कर रखे हुए थे कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जो भीड़भाड़ वाले जगह पर कार्यरत है उन्हें टीम संघर्ष परिवार निशुल्क उपलब्ध करवा सकें. और उसी के तहत टीम संघर्ष परिवार ने एमजीएम के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के 10 पदाधिकारियों के बीच निशुल्क N95 मास्क उपलब्ध करवा दिया गया. शहर के कई डॉक्टर्स को, पत्रकार बंधुओं को, एवं ऐसे कई व्यक्ति जो समाज हित में कार्यरत है एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहते हैं उन सबों के बीच निशुल्क N95 मास्क उपलब्ध करवा दिया गया.

  • उसके बाद 27 मार्च से लेकर अभी तक प्रतिदिन टीम संघर्ष परिवार के कर्मठ कोरोना फाइटर्स प्रातः 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक रक्तदान के क्षेत्र में अपना कार्य निभा रहा है जमशेदपुर ब्लड बैंक में, कई स्वयंसेवी संस्था जो टीम संघर्ष परिवार के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर करते हैं उन सभी रक्त दाताओं को बारी बारी से अपना गाड़ी भेज रक्त दाताओं को घर से ब्लड बैंक तक सुरक्षित लेकर आते हैं और रक्तदान करा कर सुरक्षित घर वापस छोड़ कर आते हैं.
  • दोपहर 2:00 बजे से संध्या बेला 6:00 बजे तक टीम संघर्ष परिवार का कोरोना फाइटर चिलचिलाती धूप में अपनी सेवा प्रदान करने निकलता है रास्ते पर. जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी, पत्रकार बंधु एवं राह चलते पीड़ित एवं असहाय लोगों के बीच रोजाना Bread, Jam, Biscuits, Mineral Waters प्रदान किया जाता है. हर दिन लगभग 400 से 450 लोगों के बीच यह सभी सामग्रियों का वितरण किया जाता है.
  • टीम संघर्ष परिवार जोर शोर से लगा हुआ है 1000 पैकेट ड्राई फूड्स वितरित करने के लिए जिसमें एक परिवार के लिए चार दिनों तक चलने के लिए अनाज मौजूद रहेगा( जिसमें चावल, दाल, आलू एवं सत्तू का पैकेट रहेगा)
  • टीम संघर्ष परिवार के द्वारा प्रतिदिन अपनी सेवा प्रदान करने के पहले सभी के हाथों को सैनिटाइज किया जाता है.
  • रोजाना 50 से 60 रक्त दाताओं को घर से लेकर जमशेदपुर ब्लड बैंक लाना एवं सुरक्षित उन्हें घर वापस करना यह टीम संघर्ष परिवार का एक अहम हिस्सा है, ताकि इस महामारी के समय मैं भी किसी अंधेरा रूपी जीवन में दिया जलाने का काम कर सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading