

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के गोड़पारा स्थित शास्त्री संघ क्लब के तत्वावधान में शनिवार से दो दिवसीय मां तारा मंदिर का 14वां वार्षिक महोत्सव शुरू हुआ. महोत्सव के पहले दिन शनिवार को कमारीगोड़ा पक्का घाट तालाब से कलश पूजा कर 101 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली. पक्का घाट से गाजे- बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मुख्य पथ होते हुए मां तारा मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. कलश यात्रा में शामिल लोग जय मां तारा के नारा लगा रहे थे, मां तारा की जयकारे से चाकुलिया गूंज उठा.

कलश यात्रा के पश्चात मां तारा का महा स्नान, मां तारा और बामदेब की पूजा, गिधनी के पूजारी बाबु दा द्वारा चंडीपाठ किया गया. दोपहर एक बजे मां का अन्न भोग, शाम 6 बजे मां तारा, बामदेब और शिव बाबा का संध्या आरती और शाम सात बजे जमशेदपुर की सुनीता शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा. पूजा को सफल बनाने में विधायक समीर महंती, मलय खां, तापस राय, राणा मल्लिक, सुबोध पोलाई, शिवशंकर पोलाई, धूषण बारिक, मोनु पोलाई, बबलू साव, अशोक बारिक, अवनी बारिक, नाडू राय, पंकज दास, राजू सरकार, तपू कर, बाबू पात्र, मुन्ना सिंह, बुलबुल मंडल, बाप्पी पोलाई, मलय रूहीदास, प्रकाश रूहीदास, मानिक सरदार, हरी पासवान, सुमन दत्त, सुभाष लौधा, मोनू लौधा, बिरेन्द्र उपाध्याय, सुब्रत राय समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई. 14 फरवरी को सुबह मां की पूजा, दोपहर में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. शाम में आरती, इसके बाद पश्चिम बंगाल के दीघा के बुलू साहु द्वारा बाउल संगीत का आयोजन होगा. रात 9 बजे से तारा पीठ के संतोष बाबा द्वारा हवन किया जाएगा.