चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा गांव निवासी समरजीत दास विगत दिनों शादी करने की नीयत से नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया था. नाबालिग लड़की के पिता ने समरजीत दास के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित पहल करते हुए आरोपी समरजीत दास को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.