जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस ने मुस्लिम बस्ती से नाबालिग को भगा ले जाने के आरोपी जेमको आजादबस्ती निवासी आर्यन कुमार उर्फ नीरज कुमार को सोमवार को जेल भेज दिया है. रविवार को दोनों को पुलिस ने केबुल बस्ती से बरामद किया था. इधर, गोलमुरी पुलिस ने आज नाबालिग का मेडिकल व कोर्ट में 164 के तहत बयान भी करा लिया है. बेटी को परिजनों को सौप दिया गया है.