
जमशेदपुरः जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत आशियाना के पास स्थित आदिवासी जमीन पर प्रशासन ने जमीन के मालिक पांडे सिंह सरदार को कब्जा दिलवाया. यह जमीन काफी विवाद में भी रही है. इसमें मानगो आजादनगर निवासी मुन्ना खान का कब्जा रहा था. इसको लेकर पहले निचली अदालत और फिर झारखंड हाई कोर्ट में केस भी चला. अंत में 10 साल बाद कोर्ट ने पांडे सिंह सरदार के पक्ष में फैसला सुनाया. पूर्व में भी प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर दखल दिलवाया था. शुक्रवार को मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा, डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और संबंधित जमीन पर बने चहारदीवारी को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया. सीओ हरीश चंद्र ने बताया कि उपायुक्त के आदेश का पालन करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]