
जमशेदपुरः जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित छप्पन भोग के पीछे एक महिला का सड़ा गला शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जुगसलाई पुलिस के अनुसार महिला की पहचान नही हो पाई है, उसकी उम्र लगभग 35 से 40 साल है. महिला इलाके में भीख मांगकर गुजारा करती थी. बीते दो तीन दिनों से वह इलाके में दिखाई नही दे रही थी. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया है.