
जमशेदपुरः जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के तालाब में मिले शव की पहचान बिष्टुपुर निवासी 35 वर्षीय तृषा पटेल उर्फ वर्षा के रूप में की गई है. शव की पहचान मृतक को बहन जया ने हाथ में पहने सोने के कड़े और गले की चेन के अलावा पहनावे से की है.(नीचे भी पढे)
तृषा बिष्टुपुर के साउथ पार्क की रहने वाली थी. जानकारी देते हुए जया ने बताया कि छठ पूजा के दूसरे दिन 12 नवंबर की रात को वर्षा घर से सहेली से मिलने की बात कहकर निकली थी फिर वापस नहीं आई. (नीचे भी पढे)
साकची थाना के एसआई का नाम आया सामने
जया ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी कदमा के विशाल मेहता के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जिसके बाद उसे अपने घर ले आए. इस बीच वह एक लड़के के साथ रह रही थी. (नीचे भी पढे)
इसकी पहचान बिष्टुपुर थाना के एक पीएसआई के साथ भी हुई थी. पीएसआई को यह बात नही पसंद थी कि वर्षा उस लड़के से बात करे इसको लेकर कई बार दोनो के बीच विवाद भी होता था. फिलहाल पीएसआई साकची थाना में पदस्थापित है. (नीचे भी पढे)
कई बार मोबाइल में रिंग होने के बाद हो गया बंद
जया ने बताया कि उसके घर से जाने के बाद जब वह देर रात तक वापस नहीं आई तो उसके मोबाइल पर कॉल किया गया. लगभग 50 से ज्यादा बाद रिंग होने के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. (नीचे भी पढे)
उन लोगों ने सोचा कि वर्षा घर आ जायेगी जिसके बाद वे लोग 16 नवंबर के बिष्टुपुर थाना गए. थाना में पुलिस को मौखिक रूप से सूचना दी. आज थाना ने उन्हे फोन कर बताया गया कि टेल्को में एक शव बरामद हुआ है. इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.