घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान संपन्न होने के बाद चाकुलिया, बहरागोड़ा और धालभूमगढ़ प्रखंड के सभी पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों के भाग्य अब मत पेटियों में बंद हो गए हैं. इन सभी मत पेटियों को गुरुवार की देर रात घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच जमा किया गया है. वही इन मंत पेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.(नीचे भी पढे)
साथ ही इस केंद्र में लगातार अधिकारियों का आना जाना बना हुआ है. विदित हो कि 22 मई को मतगणना होगी, जिसमें तीनों प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. फैसला आने के पूर्व से ही तीनों ही प्रखंड में चुनाव लड़े प्रत्याशी अपनी जीत के ताल ठोक रहे हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद से ही विभिन्न पदों पर खड़े सभी प्रत्याशियों ने मतगणना की आंकड़ा और उन्हें मिले मतों की जोड़ घटाव करना शुरू कर दिया है.मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई है.