The-Graduate-School-College-for-Women-ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग में मना सावन महोत्सव, हैंड मेड राखियों की प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र

राशिफल

जमशेदपुर : साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में बुधवार को बीएड विभाग द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि ईचागढ़ की विधायक सविता महतो थीं. उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया. साथ शिक्षिकाओं व छात्राओं को सावन महोत्सव की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने सावन महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन महोत्सव अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार सावन में शिवजी अपनी पत्नी पार्वती संग अपने ससुराल आये थे और पूरे सावन अपने ससुराल में रहे थे. इस दौरान शिवजी का बहुत आदर सतकार हुआ था. इसलिए इसे सावन का माह माना जाता है. पौराणिक मान्याताओं में यह भी माना जाता है कि इस माह असुरों और देवताओं द्वारा समुद्र मंथन भी किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ मूकुल खंडेलवाल के मार्गदर्शन में किया गया. इसमें डॉ वीणा प्रियदर्शी, डॉ कमलेश कुमार कमलेन्दु समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षा संकाय की छात्राएं उपस्थित थीं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!