चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के मुड़ाठाकुरा निवासी विश्वजीत पात्र(52) ने गांव से थोड़ी दूर जंगल में एक वृक्ष की डाली में गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों ने पेड़ से शव झुलता देख इसकी सूचना थाना को दी.(नीचे भी पढ़े)
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने बताया कि पुछताछ के क्रम में परिजनों ने बताया कि विश्वजीत पात्र का दिमागी हालत ठीक नहीं था,जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली है.