jamshedpur-rural-बहरागोड़ा एनएच के सर्विस रोड मरम्मत की मांग को विधायक ने विधानसभा में उठाया था, जिसको लेकर एनएचएआई के पदाधिकारी व विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

राशिफल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के एनएच के दोनों छोर पर बने सर्विस रोड काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी मरम्मत की मांग को लेकर विधायक समीर महंती ने विधानसभा में मामले को उठाया था. एनएचएआई के जनरल मैनेजर सह प्रोजेक्ट निदेशक जमशेदपुर के नेतृत्व में जांच दल ने बहरागोड़ा कालीमंदिर से जगन्नाथपुर तक एनएच-18 का निरीक्षण किया. विधायक समीर माहंती की अगुवाई में जगह-जगह रुककर निरीक्षण किया. विदित हो कि विगत दिनों एनएच-18 के दोनों किनारे बने सर्विस रोड की बदहाली और सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता को लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अविलंब मरम्मत कराने के लिए मांग पत्र सौंपा था. यहां तक कि विधानसभा में भी आवाज़ उठाई थी, जिसके पश्चात एनएचएआई द्वारा भेजी गई टीम को साथ लेकर विधायक ने सरजमीं जांच करते हुए निदेशक और संवेदक के प्रतिनिधि से अविलंब गुणवत्तापूर्ण मरम्मत के साथ -साथ जगन्नाथपुर और जिला परिषद बस पड़ाव के पास अंडर-वे पास निर्माण के लिए आग्रह किया. विधायक समीर महंती ने कहा कि 10 दिन के अंदर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, गौतम दास समेत एनएचएआई के पदाधिकारी उपस्थित थे

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!