बोकारो: झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची से सड़क मार्ग से बोकारो पहुंचा. बोकारो में डीसी और एसपी ने पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव शरीर पेटरवार स्थित जेएमएम कार्यालय पहुंचा. जहां पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और बबीता देवी के साथ-साथ बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.(नीचे भी पढ़े)
इस दौरान सभी उनके पुत्र और परिजनों से भी मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. लोगों की भारी भीड़ के बीच जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए जा रहे हैं. बोकारो के जैना मोड़ पर शिक्षा मंत्री के अंतिम दर्शन के लिए सभी सहायक शिक्षकों ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री ने हम पारा शिक्षकों के लिए जो किया है उसको हम कभी नहीं भूलेंगे. (नीचे भी पढ़े)
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके जो अधूरे कार्य हैं हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वह उसे पूरा करने का काम करें.विदित हो कि शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास अलारगो जाने के पूर्व नावाडीह के बीएड कॉलेज परिसर में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ भंडारीदा दामोदर नदी के किनारे किया जाएगा.