spot_img

jamshedpur-rural-बहरागोड़ा के नवनिर्वाचित जिप सदस्य और कई पंचायतों के मुखिया डा गोस्वामी से मिलने आवास पहुंचे, डॉ गोस्वामी ने जीत की बधाई दी

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य भूपति नायक, सुप्रिया सीट भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के आवास पर पहुंचे तथा उनसे आशीर्वाद लिया. पाटपुर मुखिया झुमा नायक, माटिहाना मुखिया रेखा, रानी मुर्मू, मौदा मुखिया पुरुषोत्तम सिंह मुंडा, पाथरा मुखिया तड़ित मुंडा, मौदा पंचायत समिति सदस्य गोविंद नायक, माटिहाना पंचायत समिति सदस्य बुधु राम मुर्मू समेत अन्य नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य भी मिलने उनके आवास पर पहुंचे. डॉ गोस्वामी ने सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का भगवा पट्टा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों को जीत की बधाई दी. (नीचे भी पढे)

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक महापात्रा, रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, भाजपा जिला महामंत्री बाप्टु साव , बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, भाजयुमो जिला मंत्री सुमंत होता, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री कवीन्द्र नाथ कुंडू, बहादुर पुष्टि , राधागोविंद भोक्ता, मिहिर दलाई , कमलेश साव, मानिक दास, अपु दास,यादव पात्र, शिबू सांतरा, राजू महतो समेत अन्य उपस्थित थे. डॉ गोस्वामी ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपने जिला परिषद क्षेत्र और पंचायत के समग्र विकास हेतु कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि जनता को ईश्वर मानकर उनकी सेवा करें. उन्होंने कहा कि गांव की सरकार भारतीय लोकतंत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण संस्था है जो जनता से सीधे जुड़ाव रखती है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!