जमशेदपुरः मानगो उलीडीह कुंवर सिंह रोड निवासी परविंदर सिंह की पुत्री लवली कौर का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. आज सुबह 7. 00 बजे लवली की मां जब नर्स को बुलाने गई, उसी बीच लवली का मोबा किसी ने चोरी कर ली. जब वह लौट कर आयी तो पता चला कि लवली का मोबाइल गायब है, लवली उसी मोबाइल से पढ़ाई लिखाई करती थी, साथ ही बैग में रखे हुए 7500 रुपए, सारा रिपोर्ट एवं डॉक्यूमेंट की चोरी हो गयी. लवली की मां ने घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दी. विकास सिंह अस्पताल जाकर परिजनों को लेकर अस्पताल अधीक्षक के पास जाकर सीसीटीवी खंगालने के लिए कहा, साथ ही साकची थानेदार को दूरभाष में मामले जानकारी देकर मुकदमा दर्ज करने को कहा. लवली के परिजनों ने बताया कि दवा और दवा खरीदने के लिए पैसे भी नहीं है, इस पर भाजपा नेता विकास सिंह ने इलाज में लगने वाले सारे दवा अपनी ओर से देने की बात कही.
jamshedpur-एमजीएम में इलाज करा रहे मरीज के मोबाइल व पैसे समेत महत्वपूर्ण कागजात की चोरी, भाजपा नेता परिजनों के साथ अधीक्षक से मिले
[metaslider id=15963 cssclass=””]