गोविंदपुर थीम पार्क में छेड़खानी

राशिफल

जमशेदपुर : गोविंदपुर के थीम पार्क में गुरुवार की एक युवती से दो बदमाशों ने छेड़खानी की. घटना के समय युवती पार्क में घुमने के लिए गयी हुई थी. इस बीच ही गोविंदपुर के रामपुर गिट्टी मशीन की रहने वाली रामबिलास सरदार और सोनिया सरदार ने उसके साथ पहले गाली-ग्लौज की उसके बाद मारपीट की गयी. घटना का विरोध करने पर आरोपी रामबिलास ने युवती का हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की. घटना के संबंध में युवती के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!