जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर के कई सड़कों को वन-वे (एक तरफ से आने और एक तरफ से जाने का रास्ता) कर दिया गया है. नया फरमान लागू कर दिया गया है, जिसके तहत बोर्ड भी लगा दिये गये है. इसके तहत साकची कालीमाटी रोड वन वे रहेगा. मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर साकची से जेएनएसी गोलचक्कर साकची तक जाने वाले कालीमाटी रोड में दोपहिया और चार पहिया वाहन चलेंगे और जेएनएसी गोलचक्कर से मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर के तरफ कालीमाटी रोड में आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: बंद रहेंगे. इसी तरह साकची के डोरी रोड वन वे कर दिया गया है. जेएनएसी गोलचक्कर से मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर साकची तक डोरी रोड में आने वाले दोपहिया वाहन और चार पहिया वाहन चलेंगे और मिनी बस स्टैंड गोलचक्कर साकची से जेएनएसी गोलचक्कर साकची तक जाने वाले डोरी रोड में सभी प्रकार के वाहन पूर्णत: बंद रहेंगे. साकची थाना गेट के सामने अरुण रोड होते हुए जेएनएसी गोलचक्कर साकची जाने वाले चार पहिया और दोपहिया वाहन बंदी रोड होते हए कालीमाटी रोड होकर जेएनएसी गोलचक्कर साकची जायेंगे. इसको लेकर उपायुक्त जमशेदपुर, एसएसपी जमशेदपुर व ट्राफिक डीएसपी जमशेदपुर ने संयुक्त रुप से आदेश जारी किया है और इसको तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.