खबरThings to know- क्या आप भी सोना- चांदी, पर्स, मोबाइल अपने सिरहाने...
spot_img

Things to know- क्या आप भी सोना- चांदी, पर्स, मोबाइल अपने सिरहाने रखते है तो हो जाए सावधान, बन सकता है बर्बादी का कारण

राशिफल

शार्प भारत डेस्क : अक्सर कहा जाता है कि घर पर बड़े बुर्जुर्ग का होना जरूरी है. इससे हमे रोज कुछ न कुछ नया सिखने को मिलता है. बड़े-बुजुर्ग हमे वास्तु से संबंधित कई सारी नयी बाते बताते है जो हमे पता नहीं होता है. वहीं आज हम आपकों सिरहाने क्या रखकर नहीं सोना चाहिए उसके बारे में बताएंगे. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सोते समय अगर हम अपने सिरहाने कोई भी वस्तु जैसे पर्स या वॉलेट, किताब, पानी के बोतल आधुनिक यंत्र रखकर सोते है तो ये हमारे जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है. जो भी व्यक्ति अपने सिरहाने इन सभी चीजों में से कुछ भी रख कर सोते है तो सावधान हो जाए. इससे आपके जीवन में दरिद्रता आएगी और नये दमपत्ति के साथ-साथ घर के बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है. जानें किन चीजों को भुलकर भी नहीं रखे अपने सिरहाने. (नीचे भी पढ़ें)

किताब- कहा गया है कि जो भी लोग अपने तकिये के नीचे किताब या अखबार रखकर सोते है तो उनके जीवन में तरक्की नहीं होती है. अक्सर कई लोगों की आदत रात में किताब पढ़कर सोने की होती है और वे आलस्य से किताब को जगह पर रखने की बजाय वे उसे तकिये के नीचे ही रख देते है. तो आज से अपनी आदत सुधार ले और किताब को पढ़कर उसे जगह पर रखे.
नकारात्मकता बढ़ाती है आधुनिक यंत्र – कहा जाता है कि अगर रात को सोते समय सिरहाने पर घड़ी, फोन, लैपटॉप जैसी चीजे अगर आप रखते है तो यह व्यक्ति के अंदर नकारात्मकता को बढ़ाती है. इससे केवल नकारात्मकता का संचार होती है. इसके साथ ही धन की हानि भी होती है. ऐसा करने से आप बीमारियों को भी आमंत्रण देते है.
एकाग्रता भंग करती है पानी की बोलत-
भारतीयों में अक्सर देखा जाता है कि वे सिरहाने में बोतल रखकर सोते है. ऐसा करने से व्यक्ति मानसिक तनाव से जुड़ रहा होता है. इसके साथ ही यह व्यक्ति की एकाग्रता को भी भंग करती है.
जूता-चप्पल लाती है नकारात्मकता- वास्तु के अनुसार जीवन को सामान्य रूप से चलाने के लिए हमे अपने जिन्दगी में बहुत कुछ बदलना पड़ता है. इन बदलावों में बुरी आदतों को छोड़ अपने स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदते अपनानी पड़ती है. इसलिए कहा गया है कि सोते समय अपने आस-पास चप्पल जूता न रखें इससे नकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
वॉलेट या पर्स- सोते समय वॉलेट या पर्स अगर आप अपने सिरहाने या तकिया के नीचे रखकर सोते है तो इससे आपकी वॉलेट खाली होने में देर नहीं लगेगी. ऐसा करने से लक्ष्मी रुठ जाती है और आपका पर्स खाली में देर नहीं लगती है. इसलिए कहा गया है कि सोते समय कभी भी पर्स या वॉलेट को सिरहाने नहीं रखना चाहिए. उसे हमेशा अलमारी या तिजोरी में रखकर ही सोना चाहिए.
सोना चांदी- सोते समय बहुतों की आदत होती है कि वे सोने की या चांदी की कोई वस्तु को खोलकर तकिये के नीचे रख देते है. ऐसा करने से उनके जीवन में हो रही उन्नति रुक जाती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखे की सोने के समय तकिये के नीचे या सिरहाने सोने या चांदी की वस्तुएं न रखे.
सिरहाने दवाइयां रखना बढ़ाए परेशानी- सिरहाने दवाइयां रखने से घर में परेशानियां बढ़ती है. वहीं जो बीमार मरीज है वो पूरी तरह ठीक भी नहीं हो पाता है. वह अक्सर परेशान ही रहता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading