जमशेदपुर : टीमकेन इंडिया कंपनी के कर्मचारियों के बोनस को लेकर प्रबंधन व मान्यता प्राप्त यूनियन के बीच किच-किच जारी है। जहां प्रबंधन बोनस एक्ट के तहत बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में भेजना चाहता है, वही यूनियन का कहना है की सम्मानजनक समझौता के बाद ही कर्मचारियों के खाते में पैसे भेजे जाएं। इसको लेकर प्रबंधन व यूनियन के बीच गतिरोध जारी है। प्रबंधन का कहना है यूनियन विवाद का मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। इसलिए बिना बोनस समझौता किए बोनस की राशि कर्मियों के खाते में भेज देंगे।जबकि यूनियन का कहना है कि 20 प्रतिशत बोनस आप कर्मचारियों के खाते में भेज दें हमें कोई गुरेज नहीं होगा।
अध्यक्ष-महामंत्री के साथ शाम में होगी बैठक : इधर जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह यूनियन के महामंत्री गिरवरधारी के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई जिसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। इस गतिरोध के बीच महामंत्री गिरवरधारी तबीयत खराब चल रहे हैं यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो के घर पहुंचे एवं शाम को प्रबंधन के साथ होने वाले बैठक में शामिल होने की आग्रह किया। प्रबंधन के साथ शाम में होने वाला बैठक अहम होगा। संभावना जताई जा रही है कि कोई ना कोई निष्कर्ष निकल सकेगा और कल तक बोनस समझौता हो जाएगा।