टिमकेन में मैनेजमेंट व यूनियन का नहीं सुलझा रास्ता, कई दौर की वार्ता निष्फल

राशिफल

जमशेदपुर : भारी वाहनों के लिए बियरिंग बनाने वाली टिमकेन इंडिया के मान्यता प्राप्त टिमकेन वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आदिब बार के बर्खास्तगी मामले को तूल पकड़ते देख कंपनी के जीएम एचआर संजय सिंह जमशेदपुर पहुंच चुके हैं. गुरुवार को वे कंपनी परिसर में यूनियन के ऑफिस बियरर के साथ बैठक की जिसमें सभी यूनियन अधिकारियों ने एक सुर में कहा किया बर्खास्तगी गलत है. स्थानीय अधिकारियों के चलते यह मामला तूल पकड़ा जिसे पहले ही सुलझा लेना चाहिए था. सभी यूनियन अधिकारियों की सुनने के बाद संजय सिंह ने उचित फैसला लेने का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया. हालांकि, अब तक रास्ता नहीं निकल पाया है.
अध्यक्ष-महामंत्री के साथ की अलग बैठक

मामले को लेकर कंपनी के जीएम एचआर संजय सिंह ने दूसरे चरण में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो एवं महामंत्री गिरवरधारी के साथ अलग-अलग बैठक की. बैठक के दौरान अध्यक्ष व महामंत्री के मंतव्य को जाना तथा समाधान की कोशिश में सहयोग करने की बात कही. करीब डेढ़ घंटे तक चले वार्ता के बाद निर्णय नहीं निकल सका. संजय सिंह ने कहा कि मामले को सुलझाने के बाद ही वे वापस बेंगलुरु जाएंगे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!