खबरTrain accident update - बालासोर ट्रेन हादसा अपडेट, अब तक 30 की...
spot_img

Train accident update – बालासोर ट्रेन हादसा अपडेट, अब तक 30 की मौत की सूचना, टाटानगर से होकर जाने वाली पुषोत्तम और उत्कल को किया गया डाइवर्ट, ट्रेन हादसे के शिकार हुए बहरागोड़ा के मजदूर भी, केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल की ओर रवाना, टाटानगर में भी खोला गया हेल्प डेस्क, देखिये हेल्पलाइन का नंबर

राशिफल

बालासोर/जमशेदपुर : ओड़िशा के बालासोर के पास हुए ट्रेन 12841 शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसा में करीब 30 लोगों की मौत होने की जानकारी आयी है. वहीं, 50 से अधिक लोग घायल है. इस बीच इस घटना में जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका बहरागोड़ा के भी काफी संख्या में मजदूर घायल हुए है. बताया जाता है कि बहरागोड़ा के मजदूर उसी ट्रेन से जार हे थे कि वे लोग हादसे के शिकार हो गये है. उनको बेहतर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने इसकी जानकारी रेलवे से साझा की है. दूसरी ओर, इस घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से बालासोर के घटनास्थल के लिए इमरजेंसी ट्रेन भेजा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसमें चिकित्सकों की टीम को भी भेजा गया है. वहीं, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी खोल दिया गया है. इसको लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन भी जारी कर दिया है. इसके लिए फोन नंबर जारी किया जा चुका है. रेलवे ने टाटानगर, चक्रधरपुर, झारसुगोड़ा, राउरकेला के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके तहत चक्रधरपुर के लिए बीएसएनएल लैंडलाइन 06587238072, टाटानगर स्टेशन के लिए 0657 2290324, झारसुगोड़ा के लिए 06645-271265 और राउरकेला के लिए भी हेल्पलाइन जारी किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

दूसरी ओर, टाटानगर से होकर जाने वाली पुरी नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को शुक्रवार को नयी दिल्ली के लिए जरुली (पश्चिम सिंहभूम) से डाइवर्ट कर टाटानगर होकर रवाना किया गया. वहीं, शनिवार को पुरी से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18477 को भी जरूली होकर डाइवर्ट कर संचालित किया जायेगा. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये है. हालांकि, अब तक रेलवे की ओर से मौत के आंकड़े को जारी नहीं किया गया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading