याद रखियेगा, टीआरएफ की जमशेदपुर में 12 सितंबर को होनी है बहाली, गोलमुरी एक्सचेंज पहुंचना है

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टीआरएफ की बहाली 12 सितंबर को सुबह दस बजे से 11.30 बजे के बीच होने जा रही है. जमशेदपुर के नियोजनालय यानी इंप्लायमेंट एक्सचेंज में इसकी बहाली होनी है. टीआरएफ की कंपनी जमशेदपुर की ही है और बर्मामाइंस में अवस्थित है. इसमें फिटर, वेल्डर, फेब्रिकेशन और मशीनिस्ट की बहाली होनी है. आइटीआइ पास को बहाली में प्राथमिकता दी जायेगी. बहाली के लिए लोगों को नियोजनालय गोलमुरी पहुंच जाना है. वहां पर बनाये गये अलग-अलग काउंटर में बहाली कराया जाना है. आवेदन के लिए तय पैमाना के तहत सारे पदों के लिए न्यूनतम पांच साल का अनुभव होना चाहिए जबकि आवेदक की उम्र 18 से 30 तक की होनी चाहिए. अगर आपका चयन हो गया तो आपको अधिकतम 10886 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन मिलेगा जबकि न्यूनतम वेतनमान 8198 रुपये है और इसके अलावा सरकार की ओर से तय सारे गाइडलाइन के तहत वेतन और तमाम सुविधाएं मिलेगा. इस दौरान टीआरएफ के अधिकारियों के सामने आपको सारे टेस्टिमोनियल यानी सारे प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी यानी ओरिजनल कॉपी लेकर आना है. इसके अलावा आवेदन सारे दस्तावेज का ओरिजिनल कॉपी के साथ फोटोकॉपी भी लाना है. फोटोकॉपी के साथ फोटोग्राफ, नियोजनालय के मूल वैद्य निबंधन कार्ड और अपना बायोडाटा भी आवेदक को लेकर जाना है. 

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!