वन शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

राशिफल

चाकुलिया : अखिल भारतीय वन अधिकारी महासंघ, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर पद्मश्री जमुना टुडू ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर वन सुरक्षा में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि दी. शहीद दिवस पर वन अधिकारियों और वन सुरक्षा में लगे लोगों के बीच जमुना टुडू ने अपने पर्यावरण बचाव को लेकर अपने संघर्षों को बताया और कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में वन विभाग का काम काफी सराहनीय है. बिना हथियार के माफियाओं से लोहा लेने वाला वन सुरक्षा काम सबके बस की बात नहीं, यह पर्यावरण से लगाव और उसके प्रति सच्ची आस्था रखने वाले लोग वन विभाग के लोग ही कर सकते है. इस कार्यक्रम में मंच पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला की धर्मपत्नी , डॉ अनिता बिड़ला, पद्मश्री जमुना टुडू एवं महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!