अगरतला: त्रिपुरा में भाजपा के सीएम विप्लव देव ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. इस्तीफा के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है. त्रिपुरा में भाजपा इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के साथ मिल सरकार चला रही थी. त्रिपुरा में अभी आठ महीने के बाद विधानसभा चुनाव होना है. भाजपा आला कमान ने त्रिपुरा में नेतृत्व परिवर्तन फैसला किया है. त्रिपुरा के सीएम देव कल ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा गया था. जिसके बाद विप्लप देव ने शनिवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.श्री देव ने आला कमान का कहना मानते हुए इस्तीफा दिया. कहा कि पार्टी का आदेश सर्वोपरि है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव त्रिपुरा अगरतला पहुंच गए है. आज की शाम विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद सीएम बनाया जाएगा.