टीएसपीडीएल में बोनस समझौता 27 को व 28 को महाप्रबंधक पीके साहू का विदाई समारोह

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रोसेसिंग डिसटीब्यूशन लिमिटेड ( टीएसपीडीएल) में 27 अगस्त को बोनस समझौता तथा 28 अगस्त को कंपनी के महाप्रबंधक पीके साहू का विदाई समारोह होना तय माना जा रहा है। यूनियन ने कंपनी प्रबंधन से 20% बोनस की मांग की है। यहां फार्मूला आधारित होना समझौता होता है, जिसमें उत्पादन पर 10% तथा लाभ पर 10% का फार्मूला बना हुआ है।  लेकिन इस साल उत्पादन पर 9% तथा लाभ पर 5-6 % ही नंबर मिले हैं। बावजूद इसके यूनियन ने 20%  बोनस देने की मांग की है।  यूनियन का कहना है कि उत्पादन हमारे हाथ में है जो कर्मचारियों ने किया, परंतु लाभ बाजार पर निर्भर करता है। फिर भी बोनस प्रतिशत में कमी के बावजूद एसग्रेसिया से मिले रकम से इसे पाटा जा सकता है।

महाप्रबंधक के विदाई समारोह का हो रहा है विरोध

कंपनी के महाप्रबंधक पीके साहू का विदाई समारोह 28 अगस्त को है। यूनियन का एक धड़ा चाहता है कि कंपनी में किए गए मजदूर हित को देखते हुए श्री साहू का विदाई समारोह यूनियन की ओर से किया जाए। लेकिन इसको लेकर यूनियन में एका नहीं है। इसकी वजह यह है कि समारोह के लिए प्रत्येक कर्मचारियों के खाते से करीब 1100 रुपए काटे जाएंगे, विरोध का मुख्य बजह यही है। विरोध करने वाले यूनियन के नेता कहते हैं कि कर्मचारियों के पैसे से प्रबंधक को विदाई देना गलत परंपरा की शुरुआत होगी। इधर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे मामले में सभी यूनियन सदस्य से बात कर समारोह करने में प्रयासरत हैं।

ReplyForward

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!